आधार E-KYC सम्बन्धी सूचना

आधार E-KYC सम्बन्धी सूचना

सेमेस्टर तृतीय,पंचम व सप्तम सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं को सूचित किया जा रहा है कि आप सभी का Digishakti Aadhar E-KYC में जिन भी छात्रों का नाम या DOB में MISSMATCH आ रहा था और कॉलेज में लेटर भी जमा किये थे उन सभी का MISSMATCH कि समस्या को दूर कर दिया गया है।आप सभी निम्न प्रक्रिया के माध्यम से आधार Ekyc के कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।

जिनका भी नाम , DOB, पिता के नाम व माता के नाम में मिस्मैच आ रहा था वो सभी meri pahichna website पर जा पर अपना अपना आधार कार्ड लिंक करे।

  1. सर्वप्रथम google chrome में search करें Meri Pahchaan.
  2. फिर login to meripahchaan पर क्लिक करें और फिर login with e-Pramaan पर क्लिक करे।
  3. username और password से अपनी id login करें ।
  4. फिर अगर लैपटॉप में login कर रहे तो ऊपर titlebaar में Manage profile नाम का एक ऑप्शन है उसपर क्लिक करें । और अगर मोबाइल से login कर रहे तो ऊपर में three line वाले option पर क्लिक करे और फिर Manage profile पर क्लिक करें ।
  5. Manage profile पर क्लिक करने के बाद View Profile पर क्लिक करें तत्पश्चात आप के नंबर पर otp जायेगा उसको लिख कर आगे proceed करें ।
  6. फिर आप का प्रोफाइल खुलेगा उसमे आपको सिर्फ या ध्यान देना है कि आप का मोबाइल नंबर पर Green Tick रहे एवं आधार वाले option पर green tick रहें ।
  7. अगर मोबाइल नंबर पर green tick है और आधार पर green tick नही है तो निचे complete KYC वाले ऑप्शन पर जाए और आधार नंबर लिख कर मोबाइल वाले ऑप्शन पर टिक करे और captch डाल कर आगे proceed करें और दो बार OTP आएगा उसमे लिख कर आगे का लिए process करे
  8. उपरोक्त प्रोसेस को करने के बाद आप का आधार कार्ड आप का id से लिंक हो जायेगा और प्रोफाइल में आधार वाले option पर green tick हो जाएगा ।
  9. यहा तक के process को ही आप को करना है और फिर कुछ दिन बाद आप अपना digishakti ekyc portal पर जा कर enrollment number से search करे और जहा faield या pending लिख रहा था वाह verify लिखा रहेगा ।
    यहा पर के process में आप सभी का aadhar ekyc का प्रोसेस complete होता है।

नोट- किसी भी समस्या हेतु महाविद्यालय में सम्पर्क करे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post