सूचना- समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के सम्बन्ध में

सेमेस्टर तृतीय ,पंचम व सप्तम के समस्त छात्र- छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आप समस्त का इस बार से परीक्षा फॉर्म कि ऑनलाइन प्रक्रिया मे बदलाव करते हुए आप सभी का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे कि आप सभी का परीक्षा फॉर्म कि ऑनलाइन फीडिंग महाविद्यालय द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही होना सुनिश्चित हुआ है।

जिसके लिए महाविद्यालय द्वारा एक USER MANUAL भी बनाया गया है जिसमे समर्थ पोर्टल मे नवीन पंजीकरण कि प्रक्रिया का बारे मे बताया गया है। आप सभी pdf को देखे और समझ कर समर्थ पोर्टल पर नवीन पंजीकरण के कार्य को पूर्ण करें ।

ध्यान रहे समर्थ पोर्टल पर नवीन पंजीकरण करने के लिए आप के पास enrollment number व मोबाइल नंबर व email id होन अनिवार्य है । आप का एक otp आप के email id पर जायेगा और पासवर्ड बनाते समय सरल पासवर्ड का प्रयोग करे ।
(पासवर्ड के लिए उदाहरण -Rml@1234 कुछ इस तरह का पासवर्ड का प्रयोग कर सकते है ) और पासवर्ड को याद रखना जरूरी है।

नोट- समर्थ पोर्टल पर नवीन पंजीकरण कि अंतिम तिथि दिनांक- 15/11/2024 है।

Important link –
Student new registration samarth portal link – https://suksn.samarth.edu.in/index.php/studentlogin/registration/register

Siddharth university official website link- www.suksn.edu.in

आज्ञा से
प्राचार्य
डॉ० राम मनोहर लोहिया पी०जी० कॉलेज , इटवा, सिद्धार्थनगर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post