उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माननीय माता प्रसाद पाण्डेय जी द्वारा संस्थापित डॉ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटवा-सिद्धार्थनगर इस क्षेत्र की जनता विशेष रूप से छात्र – छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का एक आदर्श केंद्र है। इस महाविद्यालय ने उन्हें बिना अपने क्षेत्र से बाहर गए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुअवसर प्रदान किया है। महाविद्यालय में स्नातक एंव स्नातकोत्तर कक्षाओं में विभिन्न विषयों के शिक्षण व्यवस्था की गयी है और इस हेतु अनुभवी एंव योग्य अध्यापकों की भी व्यवस्था की गयी है। मुझे आशा है कि महाविद्यालय छात्र-छात्राओं की आकाँक्षाओं की पूर्ति करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहयोग प्रदान करेगा।